केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी ने आज मध्य प्रदेश के इंदौर में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत एक दिन में 11 लाख पौधे लगाने के कार्यक्रम में पौधे लगाये
------------------------------------------------------------------------
‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत इंदौर में आज एक दिन में 11 लाख पौधे लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुरू किया गया ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान अब एक जनआंदोलन बन चुका है
आज देशवासी ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान से जुड़, पौधे लगाकर अपनी माँ और धरती माता को प्रणाम कर रहे हैं
पूरे देश में स्वच्छता, सुशासन, सहयोग और सहभागिता के लिए प्रसिद्ध इंदौर आज से ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के लिए भी जाना जाएगा
पौधों के बड़े होने तक उसकी बच्चे की तरह देखभाल करो, बाद में बड़ा होने पर वह आपकी माँ की तरह आपकी चिंता करेगा
गृह मंत्री ने 5 करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य समय से पहले ही पूरा करने के लिए सभी केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) की प्रशंसा की
अब तक सभी CAPFs ने 5 करोड़ 21 लाख पौधे लगाए हैं और इस वर्ष के अंत तक 1 करोड़ पौधे और लगाए जाएँगे
मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं, उनके नेतृत्व में देश और अधिक सुरक्षित, समृद्ध, आधुनिक बनेगा और पूरे विश्व में भारत हर क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त करेगा
इंदौर, दिनांक 14/ 07/ 2024। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी ने आज मध्य प्रदेश के इंदौर में BSF परिसर में पौधा लगाकर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत एक दिन में 11 लाख वृक्षरोपण कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।